कटिहार, जून 4 -- कटिहार, वरीय संवाददाता आगामी 7 जून से मनाए जाने वाले ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को लेकर कटिहार प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिलेभर के शांति समिति सदस्यों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य था कि पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और गंगा-जमुनी तहजीब के अनुरूप संपन्न कराना। बैठक की शुरुआत पूर्व वर्षों के अनुभव और सुझावों से हुई। कटिहार सदर के एसडीओ आलोकचन्द्र चौधरी ने जानकारी दी कि बकरीद का त्योहार 7 जून से 9 जून तक मनाया जाएगा। उपमहापौर मंजूर खान सहित विभिन्न शांति समिति सदस्यों ने भरोसा दिलाया कि इस वर्ष भी पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। एसपी ने सभी थानाध्...