कटिहार, जुलाई 13 -- कटिहार। जनता दल यू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के प्रतिष्ठान पर बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शहर के प्रमुख व्यवसायियों की उपस्थिति में आयोग अध्यक्ष से कटिहार की व्यापारिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। नरेश शर्मा ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव भुवन अग्रवाल ने आयोग अध्यक्ष से कटिहार में फूड इंस्पेक्टर कार्यालय की पुनः स्थापना की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि पहले यह कार्यालय कटिहार में था, फिर पूर्णिया और वर्तमान में भागलपुर स्थानांतरित हो गया है। जिससे लाइसेंस बनवाने में व्यापारियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कटिहार में फूड इंस्पेक्टर की स्थायी तैनाती की मांग प्रमुखता से की। इस पर बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध...