कटिहार, अगस्त 7 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड के एक गांव में एक पंचायत के जरिए सुनाया गया तालिबानी फरमान पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना बुधवार की सुबह की है। जहां एक प्रेमी जोड़े को रंगे हाथों पकड़ जाने के बाद बिजली के खंभे में रस्सी में बांधकर जमकर धुनाई किया गया। बाद में रस्सी से बांध कर पूरे गांव में घुमाया गया। इतना ही नहीं गांव में घुमाने से पहले युवक के बाल भी मुंडवाये गए। चेहरे पर कालिख चुना पोत कर और युगल जोड़ी के गले में जूते- चप्पल का हार पहनाकर पूरा गांव घुमाने का सनसनीखेज मामला घटित हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिलते ही फलका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गांव पहुंच कर युगल जोड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर पुलिस पहुंचते ही गांव के मरर फागु मुर्मू सहित...