कटिहार, जुलाई 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में मंगलवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती एवं आत्माशासी परिषद की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के सभी नामित पदाधिकारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती को सफल बनाने के लिए फार्मर मास्टर ट्रेनर के चयन और बायोगैस इनपुट रिसोर्स सेंटर की स्थापना को डीएम की स्वीकृति मिली। आत्माशासी परिषद के अंतर्गत कृषकों को राज्य एवं राज्य से बाहर प्रशिक्षण देकर पंचायत स्तर पर समूह बनाकर अन्य किसानों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को स्वरोजगार के लिए वित्तीय संस्थानों से मदद दिलाने का भी निर्णय लिया गया। कालाबाजारी रोकने ...