कटिहार, अगस्त 17 -- कटिहार, एक संवाददाता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परतेली गांव में तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों द्वारा सड़क पर जा रही महिलाओं के साथ छेड़खानी करते बेलगाम बाइक सवार का पीछा करते गांव पहुंचे दो पुलिस कर्मी को लोगों ने हमला बोल दिया । कानून के रखवालों पर असमाजिक तत्वों द्वारा हमला करते देख कुछ लोगों ने बीच बचाव भी किया । मगर जब तक पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच पाते तब तक दोनों सिपाही को भीड़ में शामिल लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। आनन फानन में पुलिस पदाधिकारी ने जख्मी दोनों पुलिसकर्मी में आनंद कुमार और सोनू कुमार को सदर अस्पताल में इलाज कराया । मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परतेली गांव का है । घटना के बाद पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया है । मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे दो...