भागलपुर, अक्टूबर 23 -- कोढ़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात ग्राम नया टोला जुराबगंज में जुआ खेलने के अड्डे पर छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 15 हजार 900 रुपये नकद, 3.750 लीटर विदेशी शराब, छह ताश की गड्डी और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि दीपावली की रात को कोढ़ा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम नया टोला जुराबगंज में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से छह व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए जुआरियों की पहचान माखन कुमार यादव, अमन यादव, कालू पासवान, राजा सिंह सभी निवासी नया टोला जुराबगंज वार्ड नंबर-01, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार के रूप में ...