कटिहार, नवम्बर 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मतदान संपन्न होने के बाद अब कटिहार जिले में मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके तहत जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना प्रेक्षक का आगमन हो चुका है। सभी प्रेक्षक जिला अतिथि गृह (नया भवन) में ठहराए गए हैं, जहां से वे 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों की निगरानी करेंगे। प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को मतगणना प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। इनमें विजय नामदेवराव झाडे कटिहार विधानसभा, फटिंग राहुल हरिदास कदवा विधानसभा, पवार नरसिंग संभाजी बलरामपुर विधानसभा, गिरीश शर्मा प्राणपुर विधानसभा, त्रिलोक चन्द्र के.वी. मनिहारी विधानसभा, राजकुमार याद...