निज प्रतिनिधि, सितम्बर 26 -- बिहार के कटिहार जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे दो मजदूरों की शुक्रवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा एनएच-31 पर विषहरी स्थान के पास हुआ। सड़क किनारे काम कर रहे दो मजदूरों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने रौंद दिया। टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार जिले के समेली में शनिवार को कार्यक्रम प्रस्तावित है। लगभग 40 मजदूर सीएम के कार्यक्रम की तैयारी के काम में लगे हुए थे। इनमें से कुछ लोग हाइवे के किनारे बांस का घेरा लगाने का काम कर रहे थे। इसी बीच कुरसेला की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो मजदूरों को कुचल दिया और डुमर की ओर फर...