कटिहार, दिसम्बर 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, सरकारी योजनाओं और उन्नत खेती की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), कटिहार की ओर से 16 एवं 17 दिसंबर को किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला कृषि कार्यालय परिसर, कटिहार में आयोजित होगा। आत्मा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में आयोजित इस दो दिवसीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी में जिलेभर से बड़ी संख्या में किसानों की भागीदारी रहने की संभावना है। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ जिला पदाधिकारी की उपस्थिति भी प्रस्तावित है। इसके अलावा जिले के सभी प्रखंडों के कृषि प्रसार पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। किसान मेले के दौरान उन्नत कृषि तकनीक, नवीन बीज, खाद, कीटन...