कटिहार, अगस्त 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस से पहले जिले के शहरी और ग्रामीण बाजार तिरंगे की रंगत में डूबे रहे। शहर के शहीद चौक, मंगल बाजार, मिर्चाईबारी से लेकर प्रखंड मुख्यालयों के बाजारों तक तिरंगे, बैज, टोपी और टी-शर्ट की सजी हुई दुकानें लोगों को आकर्षित कर रही हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक में देशभक्ति का जोश साफ झलक रहा है। तिरंगे की कीमत 10 रुपए से शुरू होकर 400 रुपए तक पहुंच रही है। छोटे आकार के झंडे घरों और वाहनों के लिए खरीदे जा रहे हैं, जबकि बड़े तिरंगे सरकारी और निजी संस्थानों के लिए पसंद किए जा रहे हैं। तिरंगा बैज, कैप और टी-शर्ट की बिक्री में भी तेजी है। दुकानदारों का कहना है कि इस साल मांग पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है। स्कूल-कॉलेज के छात्र खरीद रहे थे तिरंगा स्कूल-कॉलेजों के छात्र झंडे और बैज खरीदते दि...