कटिहार, जून 2 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में रविवार को डीसीईसीई (पारा-मेडिकल-पारा-मेडिकल मैट्रिक) प्रवेश परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई। कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6801 परीक्षार्थी निर्धारित थे, जिनमें से 5502 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए और 1299 अनुपस्थित रहे। किसी भी केंद्र से निष्कासन की सूचना नहीं है, जिससे पूरे जिले में परीक्षा संचालन की प्रशंसा हो रही है। परीक्षा में उपस्थिति आंकड़ों पर नजर डालें तो डीएस कॉलेज में 460 में से 391, सूर तुलसी इंटर कॉलेज में 403 में से 330, केबी झा कॉलेज में 384 में से 311, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में 346 में से 286, और सरकारी उच्च विद्यालय शरीफगंज में 326 में से 265 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। उमा देवी मिश्रा बालिका विद्यालय में 320 में से 249, आदर्श उच्च विद्यालय में 3...