कटिहार, दिसम्बर 25 -- कटिहार, एक संवाददाता कुहासे के कारण ट्रेनों की रफ़्तार धीमी हो गयी है। परिचालन बुधवार को कटिहार स्टेशन पर पहुंचने वाली कई प्रमुख ट्रेनें घंटों विलंब से आईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लंबी दूरी की ट्रेनों के देरी से आने के कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ लगी रही, वहीं कई यात्रियों की आगे की कनेक्टिंग ट्रेनें भी छूट गईं। ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 9:35 बजे के बजाय दोपहर 2:40 बजे कटिहार पहुंची। यह ट्रेन करीब 5 घंटे 5 मिनट विलंब से पहुंची। वहीं 20504 नई दिल्ली -डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस सुबह 8:35 बजे के बदले 12:07 बजे आई, जिससे यात्रियों को करीब 3 घंटे 32 मिनट इंतजार करना पड़ा। 15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस अपने तय समय सुबह 9:10 बजे क...