एक संवाददाता, अप्रैल 25 -- कटिहार रेल मंडल के दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएआर ) क्षेत्र में सुकना-रोंगटोंग के बीच शुक्रवार को करीब 12 बजे लाइट इंजन संख्या 600 (टॉय ट्रेन) बेपटरी हो गई। जिसके बाद ट्रेन का इंजन ट्रैक के बगल में पलट गया। संयोग रहा कि इंजन की गति काफी धीमी थी, जिसके चलते इंजन का चालक बाल- बाल बच गया । घटना की सूचना पर सिलीगुड़ी का रेलवे सुरक्षा बल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। कटिहार रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे क्षेत्र में सुकना-रोंगटोंग के बीच टॉय ट्रेन का लाइट इंजन पटरी से उतर गया है। छानबीन करने पर पता चला है कि इंजन का ब्रेक फेल हो गया था। इंजन के एलपी ने गुटखा (लकड़ी का लट्ठा) डालकर समस्या को हल करने की कोशिश की, लेकिन उसका गुटखा टूट गया और इंजन लगभग 400 मीटर पीछे च...