कटिहार, दिसम्बर 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले के सरकारी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वितरित टैबलेट के उपयोग को लेकर शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (एमडीएम) सक्रियण तथा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर टैबलेट से संबंधित विवरण अद्यतन नहीं करने वाले विद्यालयों पर अब कार्रवाई तय मानी जा रही है। समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने स्पष्ट कहा है कि एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत टैबलेट का एमडीएम सक्रियण पूरा नहीं हुआ तो संबंधित प्रधानाध्यापक और नोडल पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तर पर की गई समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि कई प्रखंडों में टैबलेट का वितरण हो चुका है, लेकिन अब तक उनका सक्रियण नहीं कराया गया है। जबकि राज्य कार्यालय द्वारा लगातार निर्देश द...