कटिहार, जून 13 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में भीषण गर्मी और उमस ने जनजीवन को पूरी तरह बेहाल कर दिया है। सूरज की चिलचिलाती किरणें और पसीना बहाने वाली उमस ने घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालात ऐसे बन गए हैं कि हीट वेव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे बुजुर्ग, बच्चे और कामकाजी लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार को आसमान में 40 प्रतिशत तक बादल छाए रहे और देर रात बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। हालांकि, इससे केवल आंशिक राहत मिल सकती है, क्योंकि उमस का प्रभाव अभी बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि दिन का तापमान फिलहाल 37 डिग्री पर यथावत बना रहेगा, लेकिन अगले 24 घंटे में रात...