निज संवाददाता, जनवरी 29 -- कटिहार जिले के मनिहारी थाना इलाके में जदयू नगर अध्यक्ष प्रकाश मौआर को उनके ही चचेरे सनकी भाई ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर घायल कर दिया है । घटना बुधवार की शाम की है। गोली जदयू नगर अध्यक्ष के दाहिने साइड पेट में लगी है । गोली लगते ही घायल प्रकाश जमीन पर गिर गए। घटना स्थल से ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल लाया गया । इलाज के दौरान जदयू नगर अध्यक्ष ने बताया कि वे सीएम के कार्यक्रम स्थल गोगाझील से वापसी के बाद अपने गांव मेदनीपुर मे स्थापित मघुआ काली के प्रतिमा विसर्जन मे शामिल होने गये थे । इसी बीच इनके चचेरे भाई मृतुंजय मौआर उर्फ गगन मौआर उनसे तू-तड़ाक करने लगा । विरोध करने पर गगन मौआर ने गाली देते हुए कहा की बड़ा राजनीतिबाज बने हो तुम्हारा सारा राजनीति आज समाप्त कर देंगे । फिर गगन ने जदयू नगर अध्यक्ष...