कटिहार, दिसम्बर 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ईसा मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस को लेकर कटिहार शहर में उत्साह का माहौल बन गया है। चर्च से लेकर घरों तक सजावट का दौर शुरू हो चुका है। क्रिसमस ट्री, कैंडल लाइट, रंग-बिरंगी झालरों और सजावटी सामग्रियों से वातावरण पूरी तरह उत्सवमय हो गया है। शहर के साहेबपाड़ा और लाल कोठी स्थित कैथोलिक चर्च को विशेष रूप से आकर्षक बनाने की तैयारी जोरों पर है। ईसाई समुदाय के अनुसार प्रभु यीशु का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था। इसी कारण 24 दिसंबर की मध्यरात्रि 12 बजते ही विशेष प्रार्थना के साथ जन्मोत्सव की शुरुआत होगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी चर्च में एकत्र होकर विशेष पूजा और प्रार्थना में शामिल होंगे। 25 दिसंबर की सुबह भी चर्च में सामूहिक प्रार्थना आयोजित की जाएगी। बाजारों में बढ़ी रौनक क्रिसमस को लेकर श...