निज प्रतिनिधि, जुलाई 19 -- कटिहार जिले में कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर ने नगर पंचायत क्षेत्र के निचले इलाकों में खतरे की घंटी बजा दी है। शनिवार को कोसी का पानी तेजी से फैलते हुए बाघमारा और पंचखुंटी गांव को एनएच 31 से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर चढ़ गया। इस मार्ग से होकर गुजरना लोगों के लिए जान जोखिम में डालने जैसा बन गया है। सड़क पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है, जिससे पांव-पैदल चलने वाले लोगों और बाइक चालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। अगर यही स्थिति बनी रही, तो दोनों गांवों की लगभग दो हजार की आबादी पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ सकती है। स्थानीय महेन्द्र मंडल, सर्वेश कुमार सिंह, लालू मंडल, जनार्दन मंडल आदि ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क ही इन दोनों गांवों को मुख्य बाजार, अस्पताल और शैक्षणिक संस्थान...