कटिहार, दिसम्बर 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले के कृषि विभाग में वर्षों से चली आ रही एक जगह जमे रहने की परंपरा अब टूटने जा रही है। तीन साल का तय कार्यकाल पूरा होने के बावजूद लंबे समय से टलते रहे कृषि समन्वयकों के तबादलों पर आखिरकार प्रशासन ने निर्णायक कदम उठा लिया है। जिले में पदस्थापित सभी 46 कृषि समन्वयकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे विभागीय गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जुलाई 2022 में आखिरी बार हुए तबादलों के बाद 26 जून 2025 को इन समन्वयकों का कार्यकाल पूरा हो चुका था। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना लागू होने के कारण तबादलों पर रोक लग गई थी। अब कृषि निदेशक, बिहार के निर्देश के बाद जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने स्थानांतरण की औपचारिक कवायद तेज कर दी है। सभी कृषि समन्वयकों को स्पष्ट...