कटिहार, अप्रैल 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। जिले के 32 राजस्व ग्रामों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत फार्मर रजिस्ट्री कैंप लगाए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य किसानों की डिजिटल पहचान को सुदृढ़ बनाना और उन तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि पहले दिन कुल 29 किसानों का सफल पंजीकरण किया गया। कैंप में किसानों की ई-केवाईसी और फेस रिकॉग्निशन तकनीक के जरिए पहचान सत्यापित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला का नोडल पदाधिकारी शष्य के सहायक निदेशक सुदामा ठाकुर को बनाया गया है। दोनों चरणों में किसानों की उपस्थिति अनिवार्य डीएओ ने बताया कि किसानों को दोनों चरणों में उपस्थित रहना अनिवार्य है, क्योंकि पूरी प्रक्रिया...