भागलपुर, अप्रैल 26 -- कटिहार । एक संवाददाता पूर्णिया जिला के भवानीपुर के रहने वाले सुमित कुमार गुप्ता का चयन यूपीएससी में 200वां रैंक आया है। उन्होंने अपनी सफलता की खुशी मनाते हुए कटिहार की अपनी प्रारंभिक शिक्षा और शिक्षक को याद करते हुए कहा कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा आरएम पब्लिक स्कूल टीवी सेंटर कटिहार में हुई। जहां से मैं सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा के लिए चयनित हुआ। यहीं से मेरे जीवन में बदलाव आता चला गया। सैनिक स्कूल से 12वीं करने के बाद क्लैट और फिर यूपीएससी में 200 रैंक लाया। आरएम पब्लिक स्कूल के निदेशक रघुवंश कुमार ठाकुर ने बताया कि सुमित बचपन से ही मेधावी थे। तीन साल मेरे पास रहने के बाद उन्हें सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा में सफलता मिली। फिर इसके बाद वे लगातार अपनी सफलता अर्जित करते गए। आज उनकी सफलता से पूरा स्कूल परिवार खुश है।

हिंदी हिन्दु...