कटिहार, जून 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार में आयोजित एक दिवसीय प्रमंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन जोश और उत्साह के बीच हुआ। प्रतियोगिता में पांच जिलों की टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में सहरसा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि कटिहार की टीम उपविजेता रही। वहीं बालिका वर्ग में कटिहार की बेटियों ने जीत का परचम लहराया और विजेता बनीं, जबकि सहरसा की टीम उपविजेता रही। समापन समारोह के दौरान विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने प्रदान किया। इस अवसर पर जदयू नेता शिव प्रकाश गाड़ोदिया, डॉ. सुशील कुमार सुमन, बबन कुमार झा, कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव मीनू सिंह, सुनील कुमार और अमर प्रताप सहित कई गणम...