कटिहार, नवम्बर 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एनआईओएस से 18 महीने का डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कटिहार जिले में बड़ा राहत भरा मौका आया है। अब बिना स्कूल सेवा संबंधी कागज़ात के ही इन अभ्यर्थियों की परामर्श (काउंसिलिंग) प्रक्रिया कराई जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-टीआरई-1 के पूरक परिणाम व टीआरई-2 के योग्य अभ्यर्थियों की परामर्श प्रक्रिया के लिए विभाग ने नया कार्यक्रम (शिड्यूल) जारी कर दिया है। कटिहार में ऐसे 200 से अधिक अभ्यर्थी हैं जिनका दस्तावेज़ सत्यापन 20 और 21 नवंबर को किया जाएगा। राज्य मुख्यालय से जारी निर्देश के बाद सभी जिलों के डीईओ को परामर्श शिविर के लिए स्थल चयन, व्यवस्था निर्माण और सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों का सत्या...