कटिहार, दिसम्बर 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिला प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की उर्वरक कमी नहीं है। डीएम मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर गठित विशेष टीम लगातार जांच और छापेमारी कर रही है, जिससे बाजार में अनियमितता रोकने में सफलता मिल रही है। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि अब तक चार उर्वरक दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है, जबकि दो विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्टॉक आंकड़े बताते हैं-कमी नहीं, आपूर्ति संतुलित 5 दिसंबर 2025 को जारी स्टॉक रिपोर्ट के अनुसार कटिहार में उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले में यूरिया: 767.34 एमटी, डीएपी: 8078.645 एमटी, एमओपी: 1904.575 एमटी, एनपीकेएस: 7011.955 एमटी, एसएसपी: 2284.186 एमटी का स्टॉक...