कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में कृषि कार्य चरम पर है और इसके बीच किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार 28 नवंबर 2025 तक जिले में सभी प्रकार के उर्वरक का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। जिले में कुल 25,719.651 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है, जिसमें यूरीया, डीएपी, एमओपी, एनपीकेएस और एसएसपी की आपूर्ति संतोषजनक है। रिपोर्ट के अनुसार जिले में यूरिया : 9497.585 टन, डीएपी : 3640.200 टन, एमओपी : 2166.625 टन, एनपीकेएस : 7846.405 टन, एसएसपी : 2568.836 टन उपलब्ध है। जिले में उर्वरक संकट जैसी कोई स्थिति नहीं जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि जिले में उर्वरक संकट जैसी कोई स्थिति नहीं है। यदि किसी किसान को उर्वरक उपलब्धता में समस्या होती है तो वह जिला स्तरीय हेल्पलाइन पर शिकायत द...