कटिहार, सितम्बर 17 -- कटिहार, वरीय संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की दिशा में जिला निर्वाचन कार्यालय ने मंगलवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया। विकास भवन सभागार में अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग के अधीन गठित विभिन्न निगरानी टीमों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में उड़नदस्ता दल, स्टैटिक निगरानी दल, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो सर्विलांस दल, वीडियो अवलोकन दल और लेखा दल शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, कटिहार, उप निर्वाच...