कटिहार, दिसम्बर 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई), 2009 के तहत कमजोर वर्ग और अलाभकारी समूह के बच्चों के निजी विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया अब पूरी तरह डिजिटल और हाईटेक होगी। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से आरटीई नामांकन प्रक्रिया को 2 जनवरी 2026 से गो-लाइव करने का निर्णय लिया है। इस नई व्यवस्था से जहां एक ओर नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद अभिभावकों को स्कूलों और कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिले के हजारों ऐसे बच्चे, जो आर्थिक या सामाजिक कारणों से निजी विद्यालयों तक नहीं पहुंच पाते थे, उन्हें अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिल सकेगा। ...