कटिहार, अप्रैल 22 -- कटिहार, वरीय संवाददाता विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के द्वारा कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में 16 मई को प्रमंडल स्तरीय इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य, जीएम डीआईसी कटिहार, जीएम डीआईसी पूर्णिया, पीएम डीआईसी पूर्णिया एवं डीजीएम बियाडा उपस्थित हुए। सभी अधिकारियों और प्राचार्यों ने आगामी इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट के सफल आयोजन को लेकर अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। अधिक से अधिक कम्पनी होंगे शामिल बैठक का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक कंपनियों को आमंत्रि...