कटिहार, अगस्त 3 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों की युक्तिकरण प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से अनुमोदन के बाद जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 2166 से बढ़कर अब 2542 हो गई है। यह बढ़ोतरी मतदाताओं की सुविधा, भीड़ नियंत्रण और सुचारु मतदान के उद्देश्य से की गई है। बताते चलें कि विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के दौरान जिले के उन मतदान केन्द्रों की पहचान की गई जिनमें 1200 से अधिक मतदाता दर्ज थे। इन केन्द्रों का युक्तिकरण कर उन्हें विभाजित किया गया, ताकि प्रत्येक मतदाता को नजदीक और कम भीड़ वाले केन्द्र पर मतदान का अवसर मिल सके। इससे विशेष रूप से महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं को राहत मिलेगी। बलरामपुर में सबसे अधिक बूथ विधानसभा वार बात करें तो बल...