भागलपुर, जनवरी 16 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कटिहार सदर के पूर्व अंचल पदाधिकारी सोनू कुमार भगत पर लगे गंभीर आरोपों को पूर्णरूपेण प्रमाणित नहीं पाकर आरोप मुक्त किया है। विभाग ने अनुशासनिक प्राधिकार के निर्णयानुसार बंदोबस्त कार्यालय भागलपुर में पदस्थ सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सोनू कुमार भगत को 'चेतावनी' देते हुए उन पर चल रही विभागीय कार्यवाही समाप्त कर दी है। बताया गया कि वर्ष 2022 के पदस्थापन काल में शिक्षक संघ, कटिहार के प्रधान दुलाल कांति नंदी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता, कटिहार के न्यायालय में नामान्तरण अपील वाद संख्या 1067/2018-19 एवं अपर समाहर्ता, कटिहार के न्यायालय में नामान्तरण रिविजन वाद में पारित आदेश के बावजूद नामान्तरण वाद का निष्पादन नहीं करने, प्रमंडलीय आयुक्त, पूर्णिया के जनता दरबार में सुनवाई मे...