कटिहार, दिसम्बर 27 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल ने पीक्यूआरएस (प्लैसर्स क्विक रिलेइंग सिस्टम) का उपयोग कर 1,033 ट्रैक मीटर का मशीनीकृत ट्रैक नवीनीकरण कर एक दिन में अब तक का सर्वाधिक आउटपुट दर्ज किया है। यह उल्लेखनीय बेंचमार्क 23 दिसंबर को हासिल किया गया। यह उपलब्धि हाई-आउटपुट मशीनीकृत ट्रैक बिछाने की तकनीक के प्रभावी इस्तेमाल, ऑप्टिमाइज्ड ट्रैफिक ब्लॉक और इंजीनियरिंग एवं ऑपरेटिंग विभागों द्वारा समन्वित कार्य को दिखाती है। सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि मौजूदा ट्रैक नवीनीकरण कार्य के दौरान, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अपने क्षेत्राधिकार में कुल 290.8 किमी ट्रैक का नवीनीकरण किया है। मंडल स्तरीय प्रगति में कटिहार मंडल में 51.33 किमी, अलीपुरद्वार मंडल में 29.77 किमी, रंगिया मंडल में 75.19 किमी, ला...