किशनगंज, सितम्बर 1 -- किशनगंज। संवाददाता कटिहार रेल मंडल के डीआरएम किरेंद्र नरा ने रविवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लिया। जिसमें यात्रियों को दी जाने वाली सुविधा, स्टेशन पर पेयजल की व्यवस्था, प्लेटफार्म पर शेड, रनिंग रूम, यात्री प्रतीक्षालय , आरक्षण काउंटर आदि का जायजा लिया। डीआरएम ने प्लेटफार्म संख्या 2 का मुआयना लिया। इसके बाद डीआरएम श्री नरा ने रेलवे के अधिकारियों से वर्तमान व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीआरएम डीआरएम ने किशनगंज स्टेशन की व्यव्स्था की बारीकी से पड़ताल की। डीआरएम ने स्टेशन की सुरक्षा को लेकर भी रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। साथ ही स्टेशन के प्रवेश व निकासी को लेकर भी ...