कटिहार, जनवरी 10 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मालीगांव स्थित रंग भवन में 10 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य नाटक एवं फैशन शो को लेकर कटिहार मंडल के अधिकारियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेने के लिए कटिहार मंडल के अधिकारियों की एक विशेष टीम परिवार सहित मालीगांव के लिए रवाना हो गई है। यह टीम अपने अभिनय, कला और रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर पुरुष वर्ग की टीम की कप्तानी स्वयं कटिहार मंडल रेल प्रबंधक क्रिनेन्द्र नरह महोदय करेंगे, जबकि उपकप्तान की महत्वपूर्ण भूमिका अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह निभाएंगे। टीम के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी इस कार्यक्रम को और भी खास बना रही है।टीम में शामिल अन्य सदस्यों में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अं...