भागलपुर, मई 3 -- कटिहार । निज संवाददाता नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के निर्देश पर महासचिव भुवन अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर एन एच 131 ए पर कटिहार -पूर्णिया मार्ग के 12वें किलोमीटर पर लगने वाले टोल टैक्स को स्थगित करने की मांग की है। महासचिव ने बताया कि सांसद तारिक अनवर ने चेम्बर के पत्र को अग्रसारित करते हुए परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री को लिखा है कि झारखंड के साहिबगंज से कटिहार होकर राष्ट्रीय राजपथ 131 ए आंशिक रूप से यातायात हेतु खोला गया है। गंगा नदी पर मनिहारी के पास बनने वाला सड़क पुल अभी निर्माणाधीन है। कटिहार से पूर्णिया तक राष्ट्रीय राजपथ 131 ए के 12वें किलोमीटर पर दीवानगंज के पास टोल प्लाजा द्वारा टोल वसूली...