कटिहार, सितम्बर 16 -- कटिहार। बिहार में कांग्रेस की अति पिछड़ा न्याय यात्रा चल रही है, अपने यात्रा के 13वें दिन कटिहार जिला यात्रा रथ पहुंची। बता दें यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और संयोजक कुणाल बिहारी कर रहे हैं। सोमवार को यात्रा रथ कटिहार पहुंचने पर, कटिहार कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने अपने आवासीय कार्यालय से यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए यात्रा रथ को जिले के प्रखंडों के लिए रवाना किया। मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक पहल है, उन्होंने बताया कि यह यात्रा राज्य की 38 जिला में अति पिछड़ी आबादी को राजनीतिक प्रतिनिधित्व और सामाजिक न्याय दिलाने के लिए समर्पित है, ये यात्रा कटिहार में कदवा, बरारी, बलरामपुर, प्राणपुर और कटिहार वि...