कटिहार, जुलाई 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एक भी वंचित न रहे के संकल्प के साथ चलाए जा रहे विशेष सामाजिक सुरक्षा अभियान में कटिहार ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य से 161 प्रतिशत अधिक उपलब्धि हासिल की है। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के आंकड़ों के अनुसार, कटिहार जिले को 1,81,361 लाभुकों तक पहुंचने का लक्ष्य दिया गया था, जबकि 2,92,498 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई ,जो कि निर्धारित लक्ष्य का 161 प्रतिशत है। इस उपलब्धि को लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने बताया कि यह केवल प्रशासनिक प्रयास नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और सहभागिता का परिणाम है। हमारा उद्देश्य था कि कोई पात्र लाभुक योजना से वंचित न रहे। प्रत्येक पंचायत स्तर तक टीमों ने मेहनत की, जिससे यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हो सकी। कई योजनाओं का लाभ...