कटिहार, नवम्बर 13 -- कटिहार, वरीय संवाददाता लोकतंत्र के महापर्व में कटिहार जिले ने एक बार फिर अपनी जागरूकता और उत्साह का परचम लहराया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 79.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पूरे बिहार में सर्वाधिक रहा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि मतदान पूर्णतः शांतिपूर्ण, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ। कटिहार, प्राणपुर, कदवा, मनिहारी, बरारी, बलरामपुर और कोढ़ा सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ सहभागिता दर्ज की। इनमें बरारी विधानसभा सबसे आगे रही, जहां 81.61 फीसदी मतदान हुआ। वहीं प्राणपुर में 81.05 फीसदी और मनिहारी में 80.02 फीसदी मत पड़े। महिलाओं और युवाओं ...