कटिहार, जुलाई 14 -- कटिहार, वरीय संवाददाता आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 17 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कटिहार नगर निगम को पुरस्कृत किया जाएगा l नगर विकास व आवास विभाग द्वारा नगर आयुक्त के नाम इससे सम्बन्धित पत्र जारी किया गया है l राष्ट्रपति के हाथों नगर आयुक्त सम्मानित होंगे l स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम की रैंकिंग अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है l कटिहार के अतिरिक्त नगर निगम छपरा, मधुबनी तथा नगर पारिषद वारिसलीगंज, नवादा, झंझारपूर, जाले और नगर पंचायत कमतौल, सिंहवारा और भरवारा को भी य़ह सम्मान मिलेगा। नगर आयुक्त संतोष कुमार ने कहा कि वे इस अवार्ड समारोह में शामिल होने के लिए जाएंगें। उन्होंने कहा कि निगम की पूरी टीम के द्वारा किए गए बेहतर काम का नतीजा है कि अवार्ड मिल रहा है। मा...