कटिहार, मई 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा द्वारका, सेक्टर 13 स्थित भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल बीएलओ ने दिल्ली से लौटने के बाद बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कटिहार सहित बिहार, हरियाणा और दिल्ली के कुल 371 बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को चुनाव का टिप्स दिया। लोकतंत्र के बुनियाद हैं बीएलओ इस बाबत जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदान स्तरीय केंद्र पदाधिकारी को लोकतंत्र की बुनियाद बताया हैं, जिनकी भूमिका मतदाता पंजीकरण से लेकर घर-घर सत्यापन तक अत्यं...