कटिहार, अगस्त 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों को समाज, दानदाताओं व विशेषज्ञों से जोड़ने हेतु केंद्र सरकार द्वारा विकसित विद्यांजलि पोर्टल की पहल सराहनीय है। इसके माध्यम से स्कूलों को अतिरिक्त संसाधन, स्वैच्छिक सेवाएं और सामाजिक सहभागिता प्राप्त होती है। लेकिन कटिहार जिले के 15.88 प्रतिशत यानी 414 विद्यालय अभी भी इस पोर्टल पर पंजीकरण से वंचित हैं। आंकड़ों के अनुसार, जिले के कुल 2607 स्कूलों में से 414 स्कूलों का अब तक पंजीकरण नहीं हुआ है, जबकि बिहार में यह औसत 23.80 प्रतिशत है। यानी राज्य के कई जिलों से कटिहार की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर है, फिर भी सैकड़ों विद्यालयों की अनुपस्थिति चिंता का विषय है। डिजिटल उपकरणों की कमी बना कारण जमीनी स्तर पर देखने पर यह स्पष्ट होता है कि कुछ विद्यालयों में ...