कटिहार, जून 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर कटिहार जिले के सभी 1540 सरकारी विद्यालयों में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। सुबह से ही छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक विद्यालय परिसरों में जुटे और "योग करें, निरोग रहें" का संकल्प लेते हुए विविध योग आसनों का अभ्यास किया। सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, प्राणायाम, भ्रामरी और अनुलोम-विलोम जैसे योगाभ्यासों के माध्यम से बच्चों को न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक संतुलन और अनुशासन का महत्व भी बताया गया। कई विद्यालयों में बच्चों ने योग से संबंधित पोस्टर और स्लोगन भी प्रदर्शित किए, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और जागरूकता की झलक देखने को मिली। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि योग न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि विद्यार्थियों मे...