कटिहार, अक्टूबर 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है। जिले के सभी 231 पंचायतों में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। ये केंद्र अब 'वन स्टॉप सेंटर' के रूप में विकसित होंगे, जहां किसानों को खेती से जुड़ी हर सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। इन केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी प्राथमिक कृषि साख एवं सहकारी समितियों (पैक्स) को दी गई है। पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों को इसके लिए पटना में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। समृद्धि केंद्रों पर किसानों को खाद-बीज वितरण, मिट्टी जांच, कस्टम हायरिंग सेंटर और कृषि उपकरण किराये पर लेने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, केंद्रों पर एक हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाएगी, जो किसानों को खरीफ और रबी सीजन में फसल प्रबंधन, फसल चयन, और उर्वरक उपयोग की जानकारी देगी। ...