कटिहार, जुलाई 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के मिडिल, हाईस्कूल और प्लस टू विद्यालयों में अब पढ़ाई के साथ-साथ लोक कला और संस्कृति का संगम भी देखने को मिलेगा। जिला शिक्षा विभाग ने एक नई पहल के तहत सांस्कृतिक क्लब बनाने का निर्णय लिया है, जिसका उद्देश्य बच्चों को बिहार की विलुप्त होती लोककलाओं और परंपराओं से जोड़ना है। डीईओ राहुल चन्द्र चौधरी ने बताया कि यह क्लब हर प्रखंड के चयनित स्कूलों में बनेंगे और शुरुआत में एक स्कूल से कई अन्य स्कूलों को जोड़ा जाएगा। बच्चों को मोबाइल और डिजिटल व्याकुलता से निकालकर स्थानीय संस्कृति से जोड़ने के लिए यह योजना कारगर मानी जा रही है। लोक कलाकारों को मिलेगा मंच और मेहनताना सांस्कृतिक क्लब में 20 से 50 बच्चे सदस्य होंगे। इन क्लबों के माध्यम से लोक कलाकारों को न सिर्फ पहचान मिलेगी, बल्कि रोजगार और मेह...