कटिहार, जुलाई 15 -- कटिहार। शिक्षा विभाग द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से हाल में किए गए शिक्षकों के बड़े पैमाने पर स्थानांतरण और प्रधानाध्यापकों की नई नियुक्तियों के बाद अब विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या और विषयवार संतुलन को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि हर विद्यालय में छात्र संख्या के अनुपात में समुचित संख्या में शिक्षक उपलब्ध रहें। कटिहार जिला भी इस व्यवस्था का हिस्सा है और यहां के स्कूलों में शिक्षकों की पुनर्संरचना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्थानांतरण के बाद कई विद्यालयों में शिक्षक कम हो गए हैं, वहीं कुछ में मानक से अधिक। ऐसे में निकटतम विद्यालयों से शिक्षकों की अस्थायी प्रतिनियुक्ति कर संतुलन स्थापित किया जाएगा। क्या है निर्दे...