कटिहार, नवम्बर 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सीमांचल का शैक्षणिक रूप से उभरता जिला कटिहार अब स्कूलों में डिजिटल क्रांति का केंद्र बनने जा रहा है। जिले के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लंबे समय से डिजिटल संसाधनों की कमी बड़ी चुनौती रही है। ऐसे में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के नवीन निर्देश के बाद आईसीटी लैब की स्थापना से कटिहार के हजारों छात्र आधुनिक तकनीक से सीधे जुड़ेंगे। यह पहल न केवल बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराएगी, बल्कि भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं और डिजिटल युग की आवश्यकताओं के लिए भी तैयार करेगी। राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना के तहत एक बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत राज्य के 3818 सरकारी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना और संचालन को स...