कटिहार, जुलाई 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में यू-डाइस प्लस 2025-26 के तहत स्कूल प्रोफाइल और शिक्षक मॉड्यूल अपडेट का कार्य तेज़ी से जारी है, लेकिन शिक्षक मॉड्यूल की स्थिति अब भी बेहद चिंताजनक है। बुधवार के आंकड़ों के अनुसार, जहां 94 फीसदी से अधिक स्कूलों ने अपनी प्रोफाइल एंट्री पूर्ण कर ली है, वहीं शिक्षक मॉड्यूल में केवल 1.88 फीसदी कार्य ही पूरा हो सका है। स्कूल प्रोफाइल एंट्री में कई प्रखंडों ने किया शानदार प्रदर्शन कटिहार जिले के कुल 2609 विद्यालयों में से 2447 स्कूलों ने अपनी प्रोफाइल से संबंधित सभी विवरण (जैसे भवन की स्थिति, शौचालय, पानी, पुस्तकालय, छात्र संख्या आदि) अपडेट कर दिया है। समेली, मनसाही, मनिहारी, कुरसेला, कोढ़ा, फलका, कटिहार शहरी क्षेत्र जैसे प्रखंडों ने प्रोफाइल अपडेट में लगभग शत-प्रतिशत ल...