कटिहार, जुलाई 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अब कटिहार जिले के स्कूलों में बच्चियों की समस्याएं अनसुनी नहीं रहेंगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की पहल पर सरकारी विद्यालयों में सखी सहायता डेस्क की स्थापना की जा रही है, जहां छात्राएं शिक्षा, स्वास्थ्य, छेड़छाड़, शोषण जैसे गंभीर विषयों पर खुलकर अपनी बात रख सकेंगी। यह डेस्क 9वीं से 12वीं की छात्राएं स्वयं संभालेंगी, जबकि दो महिला शिक्षिकाएं उन्हें मार्गदर्शन देंगी। इस डेस्क की विशेष बात यह है कि यहां बच्चियां अपनी ही सखियों से दिल की बात साझा कर सकेंगी। चयनित छात्राएं अपनी साथी छात्राओं की काउंसिलिंग भी करेंगी। हर सप्ताह दो बार बैठक होगी ताकि समस्याएं समय रहते सुनी और सुलझाई जा सकें। सखी सहायता डेस्क से बच्चियों का आत्मबल होगा मजबूत जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने बताया कि सखी स...