कटिहार, अक्टूबर 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बुधवार को पूरा कटिहार जिला स्वच्छता के रंग में रंगा नजर आया। विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जिले के सभी 1365 सरकारी विद्यालयों में एक साथ कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बच्चों ने सामूहिक रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने की प्रक्रिया सीखी और दूसरों को भी ऐसा करने का संदेश दिया। इस वर्ष का विषय था हाथ धुलाई का हीरो बनें। जिसके तहत हर विद्यार्थी को अपने परिवार, विद्यालय और समुदाय में स्वच्छता का प्रेरक बनने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रार्थना सभा में हाथ धुलाई के महत्व पर चर्चा के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने गीत, स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से साफ-सफाई का संदेश दिया। शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की रही अहम भूमिका समग्र शिक्षा के डीपीओ के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में...