कटिहार, जुलाई 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है, वहां सोमवार तक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया हर हाल में पूरी कर ली जाए। यह निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के तहत जारी हुआ है। इस निर्णय से खासकर उन विद्यालयों को राहत मिलेगी जहां अब तक एकल शिक्षक व्यवस्था से शिक्षा प्रभावित हो रही थी। कई स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक होने के बावजूद विषयवार शिक्षक उपलब्ध नहीं थे, जिससे पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा था। प्रभावी उपयोग और पारदर्शिता पर ज़ोर जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने कहा, कि शिक्षकों की...