कटिहार, अक्टूबर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के मेधावी विद्यार्थियों के लिए समग्र शिक्षा अभियान की ओर से एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की जा रही है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के निर्देश पर कटिहार जिले के सभी ई-पुस्तकालय वाले विद्यालयों में आईआईटी-जेईई और नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अभ्यास परीक्षा (मॉक टेस्ट) का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 13 से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगी। राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े के निर्देशानुसार 13 एवं 14 अक्टूबर को आईआईटी-जेईई तथा 15 एवं 16 अक्टूबर को नीट परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यास सत्र होगा। सभी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) प्रयोगशाला वाले विद्यालयों में यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे, दूसरी पाली 11:30 से 1:30 बजे और तीसरी पाली...